बैकुण्ठपुर जीएम ने किया नवनिर्मित गांधी पार्क का लोकार्पण…
फलदार पौधे रोपे, दिलाई स्वच्छता की शपथ…
कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर
बैकुण्ठपुर/ एसईसीएल द्वारा झिलिमिली क्षेत्र में रामनाथ चौक के पास नवनिर्मित महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के नवपदस्थ महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह द्वारा गांधी जयंती पर किया गया। इस अवसर पर महाप्रबधंक श्री सिंह ने महात्मा गांधी उद्यान परिसर में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और फलदार पौधे लगाये।
विदित हो कि सहक्षेत्र झिलमिली में एसईसीएल द्वारा महात्मा गांधी उद्यान बनाया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैकुण्ठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि एसओ सिविल मृत्युंजय कुमार, सहक्षेत्र प्रबंधक अरविंद कुमार, कार्मिक प्रबंधक विनोद कुमार, एचएमएस के महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, हरेन्द्र तिवारी, ए भट्टाचार्य, एरिया जीसी हरियादव, महेश यादव, एमएच खान, धमेन्द्र सिंह, सिकंदर सिंह, मनोज कुमार, सिविल अभियंता जीसी श्रीवास्तव, सीटू के इन्द्रदेव चैहान के साथ कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। इसके बाद फ़ीता काटकर महाप्रबंधक ने पाण्डवपारा क्षेत्र में लोगों के लिये महात्मा गांधी उद्यान की सौगात दी। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com