युकां ने घड़ी चौक में योगी व मोदी सरकार का पुतला फूंका…
युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन…
कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर
बैकुण्ठपुर/ उत्तरप्रदेश की बेटी के साथ हुए अन्याय, लचर कानून व्यवस्था और हाथरस में रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गाँधी व प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा रोक कर जो अमानवीय कृत्य राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ किया गया हैं, उसके विरोध में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार, मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष युवा कांग्रेस पूर्ण चंद्र पाढ़ी के निर्देश पर, जिला कोरिया युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में बैकुण्ठपुर में जम कर विरोध प्रदर्शन कर योगी_सरकार और मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान बैकुण्ठपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, आशीष यादव, रामकृष्ण साहू, सोनुराज यादव, आशीष डवरे, नागेश्वर यादव, विजेंद्र दास मानिकपुरी, प्रज्ञानंद साहू, राजीव गुप्ता, राम सजीला यादव, लवकुश साहु, आशीष गुप्ता अग्रहरि, दीपक साहू, भूपेंद्र यादव, विक्रांत सिंह, जय प्रकास सिंह, रवि पासवान, विक्की शिवहरे, सुरेंद्र तिवारी, शिवचंद्र सिंह, बसंत सिंह, अरशद खान,प्रशांत सिंह, अभी सिंह शालू, अंकित गुप्ता, इंसु खान मनीष बजाज, लाल दास महंत, राकेश साहू, सूरज सिंह, राजेश साहु, शुभम तिवारी, फ़ैयाज़ खान,साहिल खान,अभिषेक दुबे,आयुष पांडेय व अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com