पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर NMOPS का राष्ट्रव्यापी आंदोलन…
गांधी व शास्त्री जयंती पर NMOPS का आह्वान, NPS व निजीकरण का विरोध…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर NMOPS के आह्वान पर 2 अक्टूबर को पूरे देश के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साह और उमंग के साथ संकल्प दिवस मनाया। इस दौरान सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर संकल्प लिया कि NPS और निजीकरण को भारत से भगायेंगे। एक संगठन के आवाहन पर उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक व अटक से कटक तक सभी लोगों ने एक स्वर में एक मुद्दे के लिए एक संकल्प लिया।
संगठन के जिला अध्यक्ष बृजनारायण मिश्रा ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए शानदार सफलता के लिए सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, मंडल, जिला व ब्लाक पदाधिकारियों सहित सभी सक्रिय, जिम्मेदार सहयोगी संगठनों के साथियों को बधाई दी। और कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यक्रम की सफलता से हमारे और हमारे साथियों के बीच में जबरदस्त उत्साह उमंग है। आज लाखों लाख लोगों का विश्वास जो NMOPS पर बना है, वह अपने आप में एक नई और मजबूत पहल की ओर इशारा करती है। पुनः इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देता हूं और देश के दो महापुरुषों की जयंती महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के नमन करता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि इस संकल्प शक्ति से हम सभी मिलकर NPS व निजीकरण के समाप्ति तक लड़ते रहेंगे और विश्वास भी हैं कि हम जरूर जीतेंगे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com