- डॉ. संजय अलंग अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रभारी कुलपति नियुक्त…
- राज्यपाल व कुलाधिपति ने जारी किया आदेश, डॉ अलंग ने संभाला पदभार…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बिलासपुर कमिश्नर तथा देश के जाने-माने साहित्यकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचे बसे व बैकुण्ठपुर की धरती में पले-बढ़े कोरिया गौरव डॉ. संजय अलंग IAS को अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञात हो कि अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जीडी शर्मा का बुधवार को दूसरा कार्यकाल भी खत्म हो गया। उनका दूसरा कार्यकाल 3 साल का रहा। जिसके बाद यूनिवर्सिटी का प्रभार बिलासपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग को कुलाधिपति व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दिया है। कुलाधिपति ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि कमिश्नर बिलासपुर को नए कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा 6 माह की कालावधि, जो पहले पूरा हो तब तक के लिए कुलपति का अस्थाई प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ संजय अलंग इसके पूर्व भी सरगुजा कमिश्नर रहते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा में कुलपति का दायित्व संभाल चुके हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com