- कोरिया को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस की सौगात…
- संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव व कलेक्टर एसएन राठौर ने दिखाई हरी झंडी…
- एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर मिले सकेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं…
कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर
संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव तथा कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज बैकुंठपुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर में अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। कोविड-19 कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में कोरिया जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए जिले वासियों को नई एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस 108 की सौगात मिली है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि नई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित यह एम्बुलेंस क्रिटिकल मरीजों के लिए अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी। यह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने एम्बुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस वेन्टीलेटर, आक्सीजन, कार्डिकयक मॉनिटर, प्लस आक्सिमिटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। एम्बुलेन्स में 2 ट्रेंड ईएमटी और पायलट का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी देंगे। इस अवसर पर अजय सिंह, आशीष डावरे, युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, रामकृष्ण साहू, अर्पित मनु गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जाने क्या क्या है लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस में…
एम्बुलेंस या रोगीवाहन ऐसा वाहन है जिसका प्रयोग किसी रोगी या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को किसी स्थान से अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाने या एक उपचार केन्द्र से दूसरे उपचार केन्द्र तक ले जाने में किया जाता है। एम्बुलेंस में, रोगी के अस्पताल पहुँचने तक, उसे चिकित्सा सेवा भी प्रदान की जाती है।एम्बुलेंस के ऊपर चमकती बत्तियां और सायरन लगा रहता है ताकि भीड़ से भरे यातायात से गुजरते समय उसे रास्ता मिल सके जिससे समय पर रोगी को अस्पताल पहुँचाया जा सके।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com