कोरियाहमर जिला

अपनी ही शहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला नपा उपाध्यक्ष वसीम जानू ने… घटिया निर्माण व भ्रष्टाचार के जांच की मांग, संसदीय सचिव व सीएमओ को सौंपा ज्ञापन…

अपनी ही शहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला नपा उपाध्यक्ष वसीम जानू ने…

घटिया निर्माण व भ्रष्टाचार के जांच की मांग, संसदीय सचिव व सीएमओ को सौंपा ज्ञापन…

कमलेश शर्मा-कोरिया

शहर सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कांग्रेस सत्ता शासन में हैं, इसके बावजूद कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को घटिया निर्माण रोकने व भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अब इसे लाचारी कहें या विडंबना?? ये मामला है कोरिया जिले की शिवपुर चरचा नगरपालिका का। जहाँ कांग्रेस के नपा उपाध्यक्ष को अपनी ही शहर सरकार के विरुद्ध धरना देना पड़ गया। दरअसल शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।  यह कहना नपा उपाध्यक्ष वसीम अंसारी का। उन्होंने अपनी ही शहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।

नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद व नगर पालिका उपाध्यक्ष जानू वसीम ने नगर पालिका शिवपुर चर्चा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शर्मा को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर वार्ड क्रमांक 11 में लाखों रुपयों की लागत के घटिया निर्माण कार्यों की त्वरित जांच की मांग की साथ ही जांच होने तक भुगतान रोकने का भी अनुरोध किया| इस अवसर पर भूपेंद्र यादव, मोहम्मद आरिफ नेता सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे। जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शर्मा ने शीघ्र जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है | नगरपालिका उपाध्यक्ष वसीम जानू ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही जानबूझकर शासन के दिशा निर्देशों को पूरी तरह दरकिनार कर वार्ड क्रमांक 11 में बेहद घटिया व गुणवत्ता विहीन सी सी नाली का निर्माण कराया गया। इस कार्य में नियमों के तहत नाली की नींव हेतु बेस में 4 इंच मोटी ढलाई की जानी चाहिए व नाली के टॉप में 4 इंच मोटी ढलाई होनी चाहिए। अर्थात कुल 8 इंच मोटी ढलाई करना था किंतु ठेकेदार द्वारा मात्र 2 इंच की ढलाई की गई। वह भी बिना रेत डाले जिससे कई जगह में ढलाई बह गई है। ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए नाली के दोनों तरफ मात्र 15 इंच 17 इंच ऊंचाई की साइड वाल की ढलाई की गई। एक जगह तो मात्र 6 इंच की ऊंचाई की साइड वाल बनाई गई है। इसमें लगे लोहे की मात्रा भी कम है। जबकि ऊंचाई 24 इंच होनी चाहिए। नाली के बेस मैं रेत डाली जानी चाहिए किंतु कहीं पर भी रेत नहीं डाली गई है। सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य के प्रति आधे से ज्यादा रकम का भुगतान भी हो चुका है।

बांस के टुकड़े व कार्टून के गत्ते रख कर दी गई ढलाई…
पालिका उपाध्यक्ष जानू असीम ने ज्ञापन में उल्लेखित किया कि वार्ड की नालियों में लगाए गए स्लैब एक साइज के नहीं है। नालियों के ऊपर बांस के टुकड़े व कार्टून के गत्ते रखकर सीमेंट की ढलाई कर दी गई । कार्टून के गत्ते के गलने की वजह से कंक्रीट नीचे गिर गया व कई सीमेंट स्लैब में छेद हो गए हैं। इसके साथ ही गुणवत्ता विहीन होने के कारण कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं।

वार्ड में लंबित पड़े हैं जरूरी निर्माण कार्य…
वार्ड क्रमांक 11 में ज्यादातर झोपड़ियां बनी हुई है, वहां ज्यादातर बीपीएल श्रेणी के लोग रहते हैं। पालिका उपाध्यक्ष जानू वसीम में अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया कि वार्ड में कई अत्यंत आवश्यक निर्माण कार्य होने है। जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है , टेंडर भी हो चुका है। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 11 में अमीन टेलर के घर से आंगनवाड़ी भवन तक ₹6 लाख की लागत के आरसीसी ड्रेन का निर्माण होना था, किंतु यह कार्य नहीं किया गया। इसी तरह बाबूलाल के घर से आफ़ताब के घर तक ₹2 लाख की लागत का नाली निर्माण होना था, वह काम भी लंबित पड़ा है। लंबित कार्यों के क्रम में सत्यनारायण के घर से धीरज के घर तक 5 लाख 50 हजार की लागत की नाली निर्माण किया जाना था। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद नाली नहीं बनाई गई। जिससे बारिश के मौसम में लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और सम्मानीय वार्ड वासी परेशान हो रहे। वार्ड क्रमांक वार्ड 11 के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद आरिफ नेता ने कहा कि भाजपाई ठेकेदार के द्वारा पालिका के निर्माण कार्यों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें कुछ सफेदपोश लोग अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर रहे हैं। जिसकी जांच अत्यंत आवश्यक है। वही नगरपालिका उपाध्यक्ष जानू वसीम ने क्षेत्र की विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर जांच व कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि कोविड 19 व बिना पूर्व अनुमति के धरना प्रदर्शन वर्जित है। नपा उपाध्यक्ष को समझाइश देकर ज्ञापन ले लिया गया।। जिस पर जांच व कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button