रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में एक सप्ताह तक भर्ती मरीज निकला कोरोना पाजेटिव्ह…
डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ़ में मचा हड़कंप, अभी तक ना कोई जांच और नाही सेनेटाइज्ड…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
रीज़नल हॉस्पिटल चरचा कॉलरी में एक सप्ताह से भर्ती रहे एक मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव्ह आयी है। जिससे हॉस्पिटल स्टॉफ में हड़कंप मच गया है। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल को ना तो सेनेटाइज्ड किया गया है और ना ही कोई सावधानी बरती जा रही है। सूचना के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का रवैय्या उदासीन बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार चरचा खदान में कार्यरत एक कालरीकर्मी को सर्दी-खांसी और बुख़ार की शिकायत थी। जिसे गत 6 अगस्त को उपचार हेतु रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने पर 12 अगस्त को उसे रायपुर के लिये रेफ़र किया गया। जहां 14 अगस्त को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पाजेटिव्ह आई है। जिसकी ख़बर मिलते ही रीजनल हॉस्पिटल चरचा के डॉक्टर्स व स्टाफ में हड़कंप मच गया। क्योंकि उक्त मरीज लहभग एक सप्ताह हॉस्पिटल में भर्ती था। तथा इस दौरान स्टाफ व भर्ती अन्य मरीजों के अलावा कई लोग उसके संपर्क में आये हैं। और अभी भी मरीज़ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस खबर के बाद भी जिला प्रशासन एतिहायत बरतने के बजाए स्वतंत्रता दिवस व अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहा। जबकि शनिवार को कलेक्टर कोरिया व सीएमएचओ देर शाम तक जनप्रतिनिधियों के साथ चरचा कॉलरी में भ्रमण पर थे। और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रीज़नल हॉस्पिटल चरचा को कोविड केयर सेंटर के रूप में रिजर्व रखा गया है। इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com