आकाशीय बिजली गिरने से 10 भैंसों की मौत, चरवाहा गम्भीर…
विधायक गुलाब कमरो ने जल्द मुआवजा प्रकरण बनाने के दिए निर्देश…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोरिया ज़िले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर अंतर्गत ग्राम रेंध में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ आज सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 भैंसों की मौत हो गयी। वहीं एक ग्रामीण भी गम्भीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की अलसुबह ग्राम रेंन्ध निवासी फूलचंद बैगा भोर में 17 भैंसो को चराने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 17 में से 10 भैंस की मौक़े पर ही मौत हो गई। तथा फूलचंद बैगा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार व आसपास के लोगों के द्वारा उसे तत्काल इलाज हेतु जनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली के झटके से कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया है।
वहीं खबर मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने दुःख जताया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने का निर्देश दिया है। विधायक श्री कमरो की पहल पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौक़े के लिये रवाना हो चुके हैं। जहाँ मृत पशुओं को पीएम के बाद मुआवजा प्रकरण बनाया जायेगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com