शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने किया शुभारंभ…
स्वतन्त्रता दिवस पर चरचा के लोगों को मिली सौग़ात, अब स्थानीय स्तर पर होगा इलाज़…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चरचा कॉलरी क्षेत्र का नाम भी जुड़ गया है। अब यहां के निवासी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा सकेंगे। संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने शनिवार को बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच चरचा कॉलरी में लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर तोहफ़ा देते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, एसडीएम ज्ञानेन्द्र ठाकुर, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ आशीष करन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एक लंबे अर्से के बाद चरचा कॉलरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ होने से क्षेत्र के निवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अम्बिका सिंहदेव ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग व आवश्यकता को देखते हुए यह सुविधा प्रदान की गई है। यहां अन्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह ही ओपीडी सहित अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था होगी। इससे मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के अलावा अन्य स्वास्थ्य सुविधा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हो जाने से उपचार के लिये जिला अस्पताल या अन्यत्र जा कर इलाज कराने की बाध्यता नहीं रहेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यह स्वास्थ्य केंद्र नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 6 में निर्मित सामुदायिक भवन में संचालित होगा। जहां सेटअप के अनुसार चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ़ की तैनाती व आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। विदित हो कि वर्तमान में चरचा कॉलरी क्षेत्र में एकमात्र एसईसीएल का रीज़नल हॉस्पिटल संचालित है। जहाँ मेडिकल कार्ड के आधार पर केवल कॉलरी कर्मचारियों का ही इलाज़ होता है। पात्रता ना होने से स्थानीय गैर कोलकर्मियों का इलाज नही पाता था। अब स्वास्थ्य केंद खुल जाने से उन्हें इसका लाभ मिलने लगेगा। कोरिया ज़िले में एकमात्र चिरमिरी के बाद चरचा कॉलरी में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि व सौगात के लिये क्षेत्रवासिओं ने संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का आभार जताया है। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर, युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, हेमसागर यादव, धर्मवीर सिंह, प्रबीर भट्टाचार्य, अजीत लकड़ा, प्रकाश शर्मा, जानू वसीम, राकेश शर्मा, संजय राय, भूपेंद्र यादव, साकिब ईराकी, पंकज मिश्रा, प्रदीप तिवारी, संजय शर्मा, सुमन दुबे, विक्रांत सिंह, जितेंद्र वर्मा सहित अन्य पार्षदगण व कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com