स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम महापौर कंचन जायसवाल ने निगम परिसर में किया ध्वाजारोहण…
कोरोनाकाल के दौरान शहर में दिन रात कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी महापौर के हाथों हुए सम्मानित…
कमलेश शर्मा- कोरिया
अबू बक़र सिद्दीकी-चिरमिरी\ हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप नगर के विकास व सुख-शांति के लिए पूर्ण निष्ठा ईमानदारी व समपर्ण भी भावना से कार्य करेंग, उक्त बातें चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कही। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर शनिवार को नगर निगम परिसर में निगम महापौर कंचन जायसवाल ने निगम सभापति सुमन राज, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, आयुक्त सुमन राज, व एमआईसी पार्षद सहित निगम के अधिकारी कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में महापौर कंचन ने देश की आजादी दिलाने वाले उन अनगिनत शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम जो देश मे चैन की सांस ले रहे है ये सब शहीदों व बॉर्डर में तैनात हमारे देश के सिपाहियों की देन है।
सभापति गायत्री बिरहा ने भी स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई देते हुए कही की कोरोना महामारी के बीच भी संकट की चुनौतियों के बीच हम यह पर्व मना रहे है। उन्होंने कहा कि उन सेनानियों के प्रति कृतज्ञता सम्मान गर्व भर देता है जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानिया दी है।
उद्बोधन के तत्पश्चात भीषण कोरोना संकटकाल मे दिन रात कार्य कर रहे निगम के अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
इस दौरान एमआईसी पार्षद रज्ज़ाक खान, शिवांश जैन,संदीप सोनवानी, ओम प्रकाश कश्यप, सोहन खटीक, हेमलता मुखर्जी, प्रेमशंकर सोनी, फ़िरोजा बेगम, पार्षद सन्नी कुमार चौहथा, प्रकाश बेहरा, प्रताप चौहान, पार्षद विमला व निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com