कोरियाहमर जिला

संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में किया ध्वजारोहण… अधिकारियों के अभद्र व्यवहार से नाराज़ कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार…

संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में किया ध्वजारोहण…

अधिकारियों के अभद्र व्यवहार से नाराज़ कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार…

कमलेश शर्मा-कोरिया

देश के आजादी की 73 वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल की ओर से प्रदेश सहित कोरिया जिले के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि यह दिन उन लाखों बलिदानियों को नमन करने का दिन है जिन्होंने आजादी की अलख जगाई थी। प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से उपजे संकट में राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओं ने अद्भुत कार्य किए। श्रमवीरों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया गया बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में ही इनके ‘स्किल मैपिंग’ की व्यवस्था की गई ताकि इन्हें प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके। ‘सार्वभौम पीडीएस योजना’ भी कसौटी पर खरी उतरी। 57 लाख अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को निःशुल्क चावल वितरण किया जा रहा है। ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ के जरिए कुपोषण में 13 प्रतिशत कमी आयी है।

राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी एवं ‘गोधन न्याय योजना’ ने किसानों, ग्रामीण आदिवासियों वन आश्रितों और आम जनता को मजबूती दी। स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के लिए एक ओर जहां 37 स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है वहीं कोरोना के उपचार हेतु 30 अस्पताल, 3 हजार 383 बिस्तर, 517 आईसीयू बिस्तर, 479 वेन्टिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिलों में 155 आइसोलेशन सेंटर विकसित किए गए, जहां लगभग 10 हजार बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने ‘कोरिया से सुकमा’ तक ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ विकास की योजना की भी जानकारी दी।

रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए…
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश के वाचन के पहले तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद वैष्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें तरूण सिंह, आलोक कुमार सिंह, फरीद खान, अमीर साय, शिशिर जायसवाल, सुखनाथ, सजल जायसवाल, महेश मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह, गुप्तेष्वर कुशवाहा, योगेन्द्र पटेल एवं ताहिरा बानो शामिल थीं। इसी तरह अन्य कोरोना वारियर्स को भी उनके विभागों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की जिला पंचायत की अध्यक्ष रेणुका सिंह, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कोरोना वारियर्स, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और नगरवासी मौजूद थे।

अधिकारियों के अभद्र व्यवहार से नाराज़ कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार…

कोरिया जिले के रामानुज मिनी स्टेडियम में कोरोना काल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह से जिला पंचायत उपाध्यक्ष,पीसीसी सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित तमाम पार्षद और जिला व जनपद सदस्य कार्यकम को बीच में छोड़ कर वापस चले गए। उन्होंने तहसीलदार पर बेरुखे रवैये का आरोप लगाया। बताया गया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि ब्रजवासी तिवारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजवासी तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो बैठक व्यवस्था को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी। दिग्गज कांग्रेसियों को तीसरी पंक्ति में स्थान दिया गया। कांग्रेस के लोगों ने बताया कि वहां बैठने के बाद भी तहसीलदार ऋचा सिंह ने नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता से गलत लहजे में बात की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने भी जिला पंचायत के सदस्यों के लिए बैठक व्यवस्था न होने पर तहसीलदार को फटकार लगाते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए सभी कांग्रेसी योगेश शुक्ला, वेदांती तिवरी, बृजवासी तिवारी,अजय सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, राकेश जायसवाल, दीपक गुप्ता, रियाजुद्दीन, मनोज दुबे, धीरज सिंह, अशगरी सिद्दीकी कुलविंदर कौर,मनजिंदर कौर, सुरेश गुप्ता, लालदास महन्त सुनीता पड़वार सहित पार्षद, जिला व जनपद सदस्य कार्यक्रम से बाहर जाने लगे। इसके बाद भी तहसीलदार ने कांग्रेस के लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की, जबकि एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और चले गए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि तहसीलदार का रवैया काफी गैरजिम्मेदाराना रहा है जिसकी शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button