कोरियासरगुजाहमर जिला

कोरोना संक्रमितों में आत्महत्या की प्रवृत्ति चिंताजनक: आईजी डांगी सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत…

कोरोना संक्रमितों में आत्महत्या की प्रवृत्ति चिंताजनक: आईजी डांगी
सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत…

कमलेश शर्मा-सरगुजा-कोरिया

देश व प्रदेश में इस समय कोविड-19 कोरोना का संक्रमण चरम पर है। जिससे लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। इन सबके बीच कोरोना संक्रमित लोगों के द्वारा आत्महत्या करने की सूचनाएं विभिन्न माध्यमों से मिलती रहती हैं। जिस वायरस जनित बिमारी में 90% रिकवरी रेट हैं इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जीवनलीला समाप्त करने जैसे कदम उठा रहे है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनका मनोबल बढ़ाकर ऐसी घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध हों। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुये सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी भूमिका परिवार, मित्र, पड़ौसी, डॉक्टर और समाज की है। सबसे पहले तो जिस परिवार का सदस्य है उस परिवार के लोगों को संक्रमित व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए, किसी भी प्रकार का कटाक्ष नहीं करना चाहिए। उसको हिम्मत दें कि यह ऐसी बीमारी है, जिसमें कुछ समय के परहेज से संक्रमित मरीज बिल्कुल ठीक हो जाते हैं। जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हो तो समय समय पर उससे मोबाइल पर विडिओ चैटिंग से सम्पर्क बनाए रखें। उसका मनोबल बढ़ाएं। पड़ौसी व मोहल्लेवासी भी उस परिवार व संक्रमित व्यक्ति के प्रति सहानुभूति दिखाएं। किसी प्रकार का सामाजिक बहिष्कार जैसी चीजें न बातचीत में आए और न ही अपने व्यवहार मे लाएं। भौतिक दूरी रखे न कि सामाजिक दूरी। जैसे ही मित्रों को जानकारी मिले उनकों भी अपने मित्र से बातचीत करना चाहिए। उसे अकेलापन महसूस नही होना चाहिए। मरीज को अस्पताल में यदि रखा गया हो तो संक्रमित व्यक्ति की काउंसलिंग की जानी चाहिए। स्टाफ का बर्ताव भी नम्र, शालीन व आत्मीय होने से व्यक्ति को संबल मिलता है। डॉक्टरों की सलाह से कभी कभी घर से बना खाना भी दिया जाए तो उसका भी सकारात्मक असर होता है। चाहे वो घर में हो या अस्पताल मे ऐसे व्यक्ति को व्यस्त रखा जाए। जिससे उसके दिमाग मे निराशाजनक विचार न आ पाएं।प्रतिदिन स्वस्थ होने वालों की जानकारी साझा करने से भी मनोबल बढ़ता है। हमारा इतना सा प्रयास भी कई जानें बचा सकता है।

                  रतनलाल डांगी

      पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button