कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

चिरमिरी-मनेंद्रगढ़-खड़गंवा के नाम से नया जिला बनाने की मांग हुई तेज… राज्य शासन की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोगों में आक्रोश…

चिरमिरी-मनेंद्रगढ़-खड़गंवा के नाम से नया जिला बनाने की मांग हुई तेज…

राज्य शासन की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोगों में आक्रोश…

कमलेश शर्मा-कोरिया

स्वतन्त्रता दिवस के नजदीक आते ही एक पुनः मनेंद्रगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई है। क्षेत्रवासियों की यह लगभग तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी मांग है। जिसे लेकर राज्य शासन का रवैय्या लगातार उदासीन बना हुआ है। जन समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से अब चिरमिरी वासी इसे “चिरमिरी-मनेंद्रगढ़-खड़गंवा” के नाम से कोरिया जिला से काटकर पृथक जिला बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता व अधिवक्ता शाहिद महमूद, भाजपा नेता संजय सिंह, नवीन साहा व अन्य लोग लगातार सोसल मीडिया में सक्रिय हैं। हालांकि स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल भी इस मुद्दे पर कई बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल चुके हैं।

विदित हो कि आजादी के बाद से संभाग ही नहीं वरन प्रदेश में राज्य शासन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले काले हीरे की नगरी चिरमिरी की उपेक्षा से स्थानीय नागरिक आक्रोशित होने के साथ-साथ मुखर होने लगे हैं। चिरमिरी के स्थानीय लोगों ने राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित नवीन जिलों में चिरमिरी को उसका वास्तविक हक देते हुए जिला घोषित करके जिला कार्यालय खड़गंवा मनेंद्रगढ़ के बीच चिरमिरी में खोले जाने की जहां मांग उठाई है।वही इसको लेकर राज्य शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन के साथ-साथ आंदोलन की भी रूपरेखा बनाना आरंभ कर दिए हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चाहे किसी भी पार्टी के रहे हो जीत तो चिरमिरी के मतों से रहे, लेकिन विकास कार्य तथा महत्व अन्य शहरों को देते रहे। जिसके चलते आज तक ना चिरमिरी में कोई बड़ा शासकीय कार्यालय खुल सका है और ना ही कोई बड़ी सरकारी योजना धरातल पर आ सकी है। केवल चुनाव के समय राजनैतिक दलों के द्वारा ज़िला का झुनझुना थमा कर अपना उल्लू सीधा किया जाता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था। लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसको देखते हुए अब राज्य शासन की अनदेखी या जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा चिरमिरी वासी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

इसी क्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के संस्थापक सदस्य व अधिवक्ता शाहिद महमूद ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल पर अपने गृह नगर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कई कड़े सवाल किए हैं। उन्होंने “हमर चिरमिरी, हमर सम्मान” का की बात करते हुए ज़िक्र किया है कि महोदय आपके अनुसार मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज का स्थल निरीक्षण और चयन कार्य पूर्ण, ढाई महीने के अंदर भूमि पूजन, मनेंद्रगढ़ के परसगढ़ी में औद्योगिक प्रक्षेत्र का कार्य चल रहा है, जहाँ नए उद्योग स्थापित होंगे, मनेंद्रगढ़ में 15 अगस्त के पहले ब्लड बैंक की स्थापना होगी, मनेंद्रगढ़ में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अतिशीघ्र बनेगा, स्थल निरीक्षण एवं चयन पूर्ण, मनेंद्रगढ़ में कैंसर रिसर्च सेंटर के लिए भू आबंटन हो चुका है, जल्द ही निर्माण होगा..?? तो क्या चिरमिरी में सिर्फ क्वारन्टीन सेंटर बनेगा..?? ऐसी स्थिति में चिरमिरी का अस्तित्व बचाने के लिये रोजगार के नए विकल्प तलाशना व “चिरमिरी-मनेंद्रगढ़-खड़गंवा” को जिला बनाया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button