समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने किया आंशिक संशोधन… अब हर मंगलवार को अनुभाग/खण्डस्तर पर भी होगी बैठक…
समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने किया आंशिक संशोधन…
अब हर मंगलवार को अनुभाग/खण्डस्तर पर भी होगी बैठक…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोरिया ज़िले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जिलास्तरीय समय सीमा की बैठक के साथ साथ अब खण्डस्तर पर भी समय सीमा की बैठक होगी। कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने समयसीमा की बैठक में आंशिक संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है।
अब हर मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में अनुभाग/खण्ड स्तर पर समयसीमा की बैठक होगी। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद सीईओ के अलावा सभी विभागों के अनुभाग/खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनपद सभाकक्ष में नई व्यवस्था के तहत यह बैठक होगी। बैठक के बाद 11.30 बजे से पूर्वान्ह 12 बजे तक आमजनता व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई व निराकरण किया जायेगा। इस सम्बंध में कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर ने 10 अगस्त को आदेश जारी कर दिया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com