कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

कोरिया ज़िले की बहुचर्चित गोबर चोरी की घटना निकली झूठी, ज़िला प्रशासन ने किया खंडन… अमानत में ख़यानत चोरी नही, व्यक्तिगत उपयोग: गौठान जांच समिति…

कोरिया ज़िले की बहुचर्चित गोबर चोरी की घटना निकली झूठी, ज़िला प्रशासन ने किया खंडन…

अमानत में ख़यानत चोरी नही, व्यक्तिगत उपयोग: गौठान जांच समिति…

कमलेश शर्मा-कोरिया

कोरिया ज़िले की बहुचर्चित गोबर चोरी की घटना झूठी निकली। जिला प्रशासन ने चोरी की घटना का खंडन करते हुए इसे झूठा बताया है। दरअसल मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम रोझी स्थित गौठान में पंजीकृत गोधन विक्रेता महिलाओं के घर से गोबर चोरी की बात सामने आई थी तथा मीडिया ने भी इस घटना को प्रमुखता से उठाया था। इस घटना ने सोसल मीडिया में भी काफ़ी सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हरक़त में आते हुए आनन-फानन में घटना की जांच कराई। जबकि आमतौर पर बड़ी बड़ी घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर कलेक्टर कोरिया चुप्पी साधे रहते हैं। वे ना तो पत्रकारों का फ़ोन उठाते हैं और ना ही व्हाट्सएप का जवाब देते हैं। मीडिया को लेकर जिला प्रशासन का रवैय्या नकारात्मक रहता है। जिससे अक्सर जिला प्रशासन का पक्ष सामने नही आ पाता है।

(छायाचित्र-सांकेतिक)

इस सम्बंध में जिला प्रशासन का पक्ष रखने के लिए अधिकृत जनसंपर्क विभाग कोरिया ने बताया कि कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोझी में गोधन विक्रेता महिलाओं फूलमती पति लल्ला एवं रिचबुंदिया पति सेम लाल के घर से गोबर चोरी होने की खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से चलाई जा रही है। जिसका खंडन करते हुए जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए के निगम ने शनिवार को घटना से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन को बताया कि 03 अगस्त 2020 को उक्त घटना की जानकारी मिली थी। घटना के संज्ञान में आते ही कलेक्टर एसएन राठौर द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। उक्त घटना पर उन्होंने वस्तुस्थिति की तथ्यात्मक जानकारी देते हुए बताया है कि किसी प्रकार की गोबर चोरी की घटना नहीं हुई है। साथ ही अभी तक व्यक्तिगत गोबर चोरी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि आगे ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री राठौर के निर्देश अनुसार संबंधित गौठान समिति द्वारा मामले में जांच की गई। जांच में दोनों महिलाओं ने गोबर चोरी ना होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके घर से गोबर चोरी नहीं हुआ है। पड़ोसी द्वारा व्यक्तिगत इस्तेमाल हेतु गोबर लिया गया था, जिसकी जानकारी आज महिलाओं को मिली है। उल्लेखनीय है उक्त दोनों गोधन विक्रेता गोधन न्याय योजना के तहत पंजीकृत हैं एवं गौठान रोझी में गोबर विक्रय कर चुकी है। जिसका भुगतान भी उन्हें प्राप्त हो चुका है।

          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button