नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र को कलेक्टर एस एन राठौर ने किया कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित…
तीन दिनों के लिये आदेश जारी, 4 अगस्त से 6 अगस्त तक रहेगा प्रभावी…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोविड-19 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित घोषित किया है। यह आदेश तीन दिनों के लिये होगा। तथा 4 अगस्त से लेकर 6 अगस्त 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक प्रभावी होगा। इस दौरान सभी सीमाएं सील रहेंगी व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। किराना व अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगी। साथ ही साप्ताहिक बाजार रामानुज मिनी स्टेडियम ग्राउंड में प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक लगेगा। दूध विक्रेता वह अखबार बांटने वाले हॉकर प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जिला प्रशासन के इस निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है साथ ही कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करने के पूर्व समय नही दिये जाने से नाराज़गी भी जतायी है।
देखें आदेश…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com