वृक्षों को राखी बांध लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प…
लोगों में जनजागरूकता लाने तीन वर्षों से हो रहा आयोजन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम – फूलपुर के ऑक्सिजन पार्क मे भाजयुमो नेता अंचल किशोर राजवाड़े के नेतृत्व में वृक्षो को रक्षासूत्र बांध कर सरंक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना पश्चात बड़े स्तर पर पौधरोपण भी किया गया।
विदित हो कि इस तरह का आयोजन पर्यावरण प्रेमी और जिले के युवा नेता अंचल राजवाड़े के अगुवाई में पिछले तीन वर्षों से होते आ रहा है। पिछले साल बिशुनपुर व जूनापारा के जंगलों में पेड़ो को रक्षासूत्र बाँधा गया था। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल राजवाड़े ने बताया कि मैं स्वयं कृषि संकाय का छात्र हूँ, बीएससी (कृषि), एमएससी (उद्यानिकी) एवं वर्तमान में प्रयागराज से पीएचडी (कृषि) की पढ़ाई कर रहा हूँ। इस नाते पेड़ पौधों और प्रकृति से अगाध प्रेम है, पर्यावरण संरक्षण में जो भी आवश्यक पहल हो हम सबके द्वारा सदैव किया जायेगा। अंचल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों के लिए वनपरिक्षेत्राधिकारी बैकुंठपुर अखिलेश मिश्रा हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। अंचल राजवाड़े एवं उनके युवा साथियों के द्वारा पिछले दो वर्षों में बिशुनपुर व जुनापारा के जंगलों के वृक्षों में राखी बांधकर और पौधरोपण कर जनचेतना का कार्य किया जा चुका है। भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने आमजनों से भी प्रत्येक रक्षाबंधन त्यौहार में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधने व पौधरोपण करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर बिशुनपुर सरपंच श्रीमती ऊषा पैकरा, फूलपुर सरपंच उमेश मिंज, महिला मोर्चा धर्मवती राजवाड़े, वनरक्षक छत्रपाल, अजय किंडो, मण्डल महामंत्री संदीप गुप्ता, धनेश्वर राजवाड़े, लालू यादव, नरेश राजवाड़े, अजय बिनकर व राजू साहू सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com