कोरियाहमर जिला

कोरोना ने कोरिया जिला मुख्यालय में दी दस्तक… सामुदायिक संक्रमण का खतरा, लॉकडाउन हुआ जरूरी…

कोरोना ने कोरिया जिला मुख्यालय में दी दस्तक…

सामुदायिक संक्रमण का खतरा, लॉकडाउन हुआ जरूरी…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

प्रशासनिक उदासीनता व आम लोगों की लापरवाही के चलते कोविड-19 कोरोना का सामुदायिक संक्रमण अब कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भी फैलने लगा है। रविवार की देर शाम बैकुंठपुर महलपारा निवासी एक युवक की प्रारंभिक रिपोर्ट पाजेटिव्ह आई है। जिसे एतिहातन इलाज हेतु जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल कंचनपुर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित युवक एक बैंक अधिकारी के संपर्क में आया है, जिसकी आज कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव्ह आयी थी। तथा उसके तार सोनहत के कोरोना संक्रमित परिवार से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय में देर शाम कोरोना पाजेटिव्ह मिला महलपारा निवासी युवक दिन भर घड़ी चौक स्थित एक राखी दुकान में था, जहां से सैकड़ों लोगों ने राखी की खरीददारी की है। ऐसी स्थिति में जिला मुख्यालय में सामुदायिक संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि संक्रमित युवक के अन्य साथियों ने भी रविवार की देर शाम अपना टेस्ट कराया है उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। साथ ही ऐतिहात बरतते हुए सभी ने सोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए संपर्क में आये व्यक्तियों से टेस्ट कराने का आग्रह किया है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाये इसके पहले जिला प्रशासन को लॉकडाउन घोषित कर देना चाहिए, जिससे कि लोग सुरक्षित रह सके। क्योंकि बैकुंठपुर सहित मनेन्द्रगढ़ व खड़गंवा ब्लॉक ऑलरेडी रेड जोन में हैं। अब ऑरेंज जोन सोनहत में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। राखी त्यौहार के कारण रविवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में दिनभर काफी चहल-पहल रही। भीड़ भाड़ में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी। अधिकांश दुकानदारों ने मास्क नहीं पहन रखा था और लगभग यही स्थिति बाजार में आए खरीदी करने वाले लोगों की थी। लोगों ने इस सम्बंध में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव से हस्तक्षेप किये जाने की मांग करते हुए जिले में पूर्ण लाकडाउन कराये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button