कोरियाहमर जिला

गाँजा की अवैध तस्करी करते दो धराये, 1 किलो गाँजा व बाइक जप्त… मुखबिर की सूचना पर सोनहत पुलिस की कार्यवाही…

गाँजा की अवैध तस्करी करते दो धराये, 1 किलो गाँजा व बाइक जप्त…

मुखबिर की सूचना पर सोनहत पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा-कोरिया

गाँजा की अवैध तस्करी करते पाए जाने पर सोनहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 1 किलो अवैध गाँजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जप्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को थाना प्रभारी सोनहत को मुखबीर द्वारा केल्हारी की ओर से एक sold काले नीले रंग की मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 में दो व्यक्ति एक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा लेकर भैसवार की ओर आने की सूचना मिली। जिस पर सोनहत थाना के प्रधान आरक्षक 09 संतोष सिंह को अन्य पुलिस बल के साथ भेजा गया। पुलिस दल ने ग्राम अकलासरई के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए मोटरसाइकिल को रोका। जिसमें 2 युवक सवार थे। उनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम शेष नारायण सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय गोरेलाल सूर्यवंशी उम्र 29 वर्ष निवासी बनवारी हरिजन पारा थाना केल्हारी एवं मणिलाल सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय पवन साय सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी किशोरी हरिजन पारा थाना सोनहत का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके बैग में 1 किलो 50 ग्राम अवैध गाँजा मादक पदार्थ पाया गया। जिसके बाद आरोपियों को थाना लाकर उनके विरुद्ध 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। जिन्हें आज दिनांक एक अगस्त 2020 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जावेगा। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोनहत जेआर बंजारे एवं प्रधान आरक्षक 09 संतोष सिंह, आरक्षक 643 खिलन पैकरा, आरक्षक 519 मोहम्मद आजाद, आरक्षक 341 धर्म सिंह एवं सहायक आरक्षक चंद्र प्रकाश यादव का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button