![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_15958891776132.jpg)
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची कुड़ेली-सरभोका क्षेत्र के भ्रमण पर…
ग्रामीणों से मुलाक़ात के बाद सरभोका रेशम केंद्र का किया अवलोकन…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
संसदीय सचिव बनने के बाद से बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र व कोरिया जिले का दौरा कर रही हैं। जहां वे आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कल कुड़ेली-सरभोका क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। साप्ताहिक बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण कुड़ेली बाजार पहुंचते हैं। श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने बाजार में घूम घूमकर लोगों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना। कुड़ेली सप्ताहिक बाजार का भ्रमण करने के बाद उन्होंने ग्राम सभा में स्थित रेशम केंद्र का भी अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के बाद संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने बताया कि लॉकडाउन कोरोना संक्रमण, बारिश व खेती किसानी के कार्य के चलते बहुत से लोग बैकुंठपुर पहुंचकर उनसे मुलाकात नहीं कर पाते हैं। इसलिए वे स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं तथा यथासंभव उनका समाधान भी किया जा रहा है। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जिला प्रवक्ता आशीष डबरे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीव सिंह काजू, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com