बिहान की महिलाओं द्वारा बनाई गई स्वदेशी राखियों से सजा बैकुंठपुर का बाजार…
बिहान की महिलाओं द्वारा बनाई गई स्वदेशी राखियों से सजा बैकुंठपुर का बाजार…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
भाई बहन की अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर इस बार भाइयों की कलाइयों पर बिहान की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई स्वदेशी राखियां सजेगी. विकासखंड बैकुंठपुर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का संदेश देते हुए अपने हाथों से राखी बनाकर भाइयों की कलाई सजाने का बीड़ा उठाया है यह महिलाएं स्वदेशी सामान से आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से राखियां तैयार कर रही हैं और इस एक छोटी सी पहल से स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़ी है।
बता दे कि विकासखंड बैकुंठपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत कुल 5 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखी निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें देवी का महिला स्वयं सहायता समूह झरना पारा, प्रगति महिला स्वयं सहायता समूह मझगवां तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह मझगवां अलका महिला स्वयं सहायता समूह बड़गांव तथा देश भक्ति संकुल संगठन नगर महिलाएं शामिल है समूह द्वारा तैयार की गई राखी का बाजार में 10 से ₹40 तक रखा गया है ताकि सभी वर्ग के लोगों तक यह राखी पहुंच सके बैकुंठपुर के अलग-अलग चौक चौराहा पर इन राखियों का स्टॉल लगाया जा रहा है समूह द्वारा तैयार की गई राखी प्राप्त करने के लिए इन नंबर पर सीधा संपर्क किया जा सकता है।
1. देविका महिला स्वयं सहायता समूह-9399672259
2. प्रगति महिला स्वयं सहायता समूह- 9165087982
3. अलका महिला स्वयं सहायता समूह- 6268411039
4. देश भक्ति संकुल संगठन नगर- 9340930350
5. तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह- 7610535284
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com