चिरमिरी क्वारन्टीन सेंटर में घटिया भोजन दिये जाने की शिकायत…
स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद भी सुधार नही…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी क्वारन्टीन सेंटर मे गुणवत्ता विहीन व घटिया भोजन प्रदाय किये जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिससे यहां क्वारन्टीन किये गए लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। घटिया भोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव से शिकायत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी के क्वारन्टीन सेंटर में विगत दिनों से भोजन में बिल्कुल गुणवत्ता नही होने की शिकायत सेंटर मे रह रहे लोगो द्वारा की जा रही है। उनका कहना है कि गुणवत्ता विहीन भोजन से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो रही है। इस मामले को लेकर चिरमिरी के युवा सोमनाथ दत्ता ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्रीदत्ता ने बताया की खाने मे बिल्कुल गुणवत्ता ना होने के साथ साथ सुबह का नास्ता भी नही दिया जाता है जो अमानवीय है। सरकार क्वारन्टीन सेंटरो को संचालित करने के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध करा रही है। बावजूद इसके बेहतर भोजन व साफ सफाई के लिये बार बार इस प्रकार शिकायत सामने आ रही है। मेरे पास फोन के माध्यम से तीन चार दिन से शिकायत आ रही थी। जिससे आज मैने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव को अवगत करा दिया है। उम्मीद है कि स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में बात आने के बाद जिला प्रशासन भोजन एवं साफ सफाई जैसी व्यवस्था में सुधार लाएगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com