बैटरी चोर गिरोह के पांच आरोपी धराये, चार नाबालिग…
आरोपियों की निशानदेही पर 12 नग बैटरी बरामद…
कमलेश शर्मा-कोरिया
खड़गवां पुलिस ने खड़े वाहनों से बैटरी चोरी के एक मामले में पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसमें से चार नाबालिग हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 12 नग बैटरी भी जप्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतनारायण सिंह पिता स्वर्गीय राम चरण सिंह गौड़ उम्र 32 वर्ष साकिन काट कोना थाना खड़गवां ने गत 26 जुलाई को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 जुलाई की रात्रि में अज्ञात लोगों के द्वारा इनके ट्रैक्टर का बैटरी कीमत ₹6500 की चोरी कर ले जाया गया। इस रिपोर्ट पर थाना खंडवा में अपराध क्रमांक 187/20 भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना खड़गवां के थाना प्रभारी हनी सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी के लिए टीम बनाकर जांच प्रारंभ की। जिसके दौरान सूचना मिली की ग्राम कटकोना में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति घूम रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर संदेही महेंद्र यादव पिता कृष्ण कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी समलाई थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से पूछताछ करने पर बताया कि अपने अन्य चार नाबालिग साथियों जो समलाई और कोडगार का रहने वाला है के साथ मिलकर जनवरी 2020 में घूम-घूम कर रात्रि के समय घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से कोटद्वार पिपरिया, समलाई, कटकोना व रतनपुर में खड़ी वाहनों से बैटरी खोल कर चोरी कर लेते थे। और राधेश्याम गुप्ता पिता जमुना प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष साकिन जोधा के पास बैटरी को बेच दिया करते थे। आरोपी के बताए अनुसार चार नाबालिग साथियों को हिरासत में लेकर सभी से पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताएं कि 25 जुलाई को रात्रि में कटकोना से 4 बैटरी चोरी किए हैं। जिसे कटकोना पंचायत भवन के पीछे झाड़ी में छुपा कर रखा है। और पूर्व में बैटरी को राधेश्याम गुप्ता को बेचे हैं। तथा दो बैटरी को नाबालिक बालक के घर छिपा रखे हैं। इसके बताए अनुसार स्थान पर कुल 12 नग बैटरी कीमत लगभग 48000 रुपए का बरामद कर जब किया गया है। आरोपी महेंद्र यादव राधेश्याम गुप्ता और 4 नाबालिक बालकों की रिपोर्ट दिनांक के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडवा अश्वनी सिंह प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह इलियास कुजूर सैनिक प्रमोद साहू सहित अन्य जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com