कोरियाहमर जिला

विधायक गुलाब कमरो ने किया केल्हारी थाना का औचक निरीक्षण… स्कूली छात्राओं को सायकल के वितरण के बाद रोपे पौधे…

विधायक गुलाब कमरो ने किया केल्हारी थाना का औचक निरीक्षण…

स्कूली छात्राओं को सायकल के वितरण के बाद रोपे पौधे…

कमलेश शर्मा-कोरिया

सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो मंगलवार को केल्हारी भ्रमण पर पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) केल्हारी में छात्राओं को सायकल का वितरण किया। व केल्हारी थाना का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम विधायक श्री कमरो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सायकल वितरण के बाद छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा से सम्बंधित अपना अनुभव साझा किया। सायकल वितरण के पश्चात उन्होंने विद्यालय के स्टाफ़ के विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। उपस्थित रहे। इसके बाद सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी थाना का निरीक्षण किया।

मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी जीएस साव ने विधायक श्री कमरो से थाना भवन की मरम्मत, बिजली व्यवस्था, स्टाफ क्वार्टर मरम्मत एवं सड़क निर्माण कराने हेतु उन्हें अवगत कराया। जिस पर विधायक ने तत्काल समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जल्द सभी कार्य कराने घोषणा की।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,थाना प्रभारी जीएस साव, जिला महामंत्री राम नरेश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य मकसूद आलम, शाला विकास समिति अध्यक्ष मजहर अली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button