कोरियाहमर जिला

मुख्यमंत्री को राखी भेजकर बहनों ने मांगा रक्षाबंधन का तोहफा… पूर्व घोषित मेडिकल कॉलेज व मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग…

मुख्यमंत्री को राखी भेजकर बहनों ने मांगा रक्षाबंधन का तोहफा…

पूर्व घोषित मेडिकल कॉलेज व मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग…

कमलेश शर्मा-कोरिया

जिला और मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए मनेंद्रगढ़ की महिला शक्ति ने एक अनोखी मुहिम प्रारंभ की है। इस मुहिम ने सभी का ध्यानाकर्षण किया है। जिसके तहत गत रविवार से महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजने की शुरुआत की गई। और मनेंद्रगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र की सभी महिलाओं , बहनों से भी अपील की गई है कि वह भी भूपेश भैया को राखी भेजें। साथ ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र भेजकर मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज और जिले का सपना साकार कर एक भाई से अपनी बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा मांगे।

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्य सरकार से मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी है। वहीं पिछले 38 वर्षों से मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की अनवरत संघर्षरत जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री को आशा भरी निगाहों से निहार रही है । पुरुषों के साथ क्षेत्र के विकास के लिए महिलाओं ने भी प्रमुखता से सामने आकर क्षेत्र के लिए यह जो प्रयास शुरू किया है निश्चित ही यह बहुत ही प्रशंसनीय है। जानकारी मिली है कि अब तक 50 से ज्यादा महिलाएं पत्र भेज चुकी है। और मनेंद्रगढ़ से हजारों की संख्या में पत्र जाने की उम्मीद है। मनेंद्रगढ़ के हर घर से कम से कम एक पत्र जाए ऐसी अपील महिलाओं के द्वारा की गई है । रविवार को शहर के मौहारपारा में निवासरत रोजी परवीन , चैनपुर निवासी अदिति सिंह, ग्रामीण बैंक के पास रहने वाली विद्या जाधव , वार्ड क्रमांक 11 की संगीता गुप्ता , पूर्णिमा ताम्रकार श्री राम मोबाइल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स , श्रीमती सोनू सोनी सीताराम ज्वेलर्स फव्वारा चौक, प्रियंका गुप्ता सिविल कोर्ट के पीछे एवं सपना वैश्य श्रीराम बैग हाउस आदि महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भैया को राखी के साथ एक भावपूर्ण पत्र प्रेषित किया। जिसमें पूर्व घोषित मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर भेजे जाने एवं मनेंद्रगढ़ को जिला बनाकर अपनी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिए जाने की मांग की है। रक्षाबंधन पर बहनों की इस पहल की नागरिकों ने मुक्त कंठ से सराहना की है | और जो महिलाएं माननीय भूपेश बघेल को राखी एवं पत्र भेजना चाहती हैं वे मोबाइल नंबर 9479241310 व 7000504681 पर संपर्क करके पत्र भिजवा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button