कोरियाहमर जिला

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने श्रीरामजानकी मन्दिर में किया पौधरोपण… रोपे गये पौधों के सरंक्षण का सभी ने लिया संकल्प…

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने श्री रामजानकी मन्दिर में किया पौधरोपण…

रोपे गये पौधों के सरंक्षण का सभी ने लिया संकल्प…

कमलेश शर्मा-कोरिया

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष श्रीराम बरनवाल के दिशा निर्देश, जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, जिला महासचिव जगजीत सिंह ग्रेवाल के मार्गदर्शन व श्रमजीवी पत्रकार संघ चिरिमिरी खड़गवां ब्लॉक के अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, और महासचिव विनोद पांडेय की उपस्थिति में चिरमिरी के गोदरीपारा श्रीरामजानकी मंदिर में हरित क्रांति योजना अंतर्गत आज सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी व सदस्यगण सुबह लगभग 12:00 बजे चिरमिरी के गोदरी पारा श्री राम जानकी मंदिर में उपस्थित हुए। तत्पश्चात श्री राम जानकी मंदिर के महंत के मुख्य आतिथ्य व आज्ञा अनुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक के मार्ग के दोनों किनारों में एक एक पौधे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा लगाया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को संतुलन बनाने के उद्देश्य और जान जागरूकता के तहत एक संदेश देने का प्रयास किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सदस्यों ने अपने अपने नाम से 1 एक पौधा लगाकर पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतिम दौर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा का जन्मदिवस श्री राम जानकी मंदिर के महंत द्वारा पूजा अर्चना कर सम्पन्न कराया गया। इस दौरान अविनाश विश्वकर्मा ने जगत के पालनहार का आशीर्वाद प्राप्त कर महंत से आशीर्वाद लिया। वही श्री राम जानकी के महंत द्वारा उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान कर मीठा खिलाया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर के भीतर अविनाश विश्वकर्मा को जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष श्रीराम बरनवाल, चिरमिरी खंडगवा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी, महासचिव विनोद पांडेय व पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन त्यागी संघ के वरिष्ठ पत्रकार रामा राव जी, द्रोणाचार्य दुबे, अविनाश विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, कविराज विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button