कोरियाहमर जिला

कांग्रेस पदाधिकारियों ने माई की बगिया में लगाए फलदार पौधे… कोरोना कॉल में पत्रकारिता के लिये कलमवीरों का किया सम्मान…

कांग्रेस पदाधिकारियों ने माई की बगिया में लगाए फलदार पौधे…

कोरोना कॉल में पत्रकारिता के लिये कलमवीरों का किया सम्मान…

कमलेश शर्मा-कोरिया

जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, युकां, इंटक एवं सेवा दल से जुड़े निष्ठावान कांग्रेसियों के द्वारा रविवार को हल्दीबाड़ी के पंचवटी पहाड़, माई की बगिया में भूपेश सरकार की हरेली त्यौहार अन्तर्गत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृहद पौधरोपण किया गया। साथ ही देर शाम कोरोना संक्रमण कॉल में पत्रकारिता के लिये जिले भर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

हरेली त्योहार कर मद्देनजर पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधौं को पंचवटी पहाड़ में रोपित एवं संरक्षित किया गया। पौधरोपण के पश्चात कांग्रेस संगठन की मजबूती हेतु कार्य करने का संकल्प लेते हुए भूपेश सरकार की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कोरोना के संक्रमण कॉल में पत्रकार बंधुओं द्वारा किये साहसिक रिपोर्टिंग पर उन्हें सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद ईसा द्वारा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राहुल गांधी जी के विचारों एवं योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की योजनाओं से क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। कांग्रेस संगठन में मजबूती लाने के लिए संकल्पित होकर मजबूती से काम करने का संकल्प पारित किया गया। साथ ही कोरोना के इस दौर में कांग्रेसियों द्वारा निशक्त एवं असमर्थ लोगों की सहायता करने की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद सिंह, राजेश्वर श्रीवास्तव, गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, चूड़ामन दास, वाचस्पति दुबे, शोएब अख्तर , इश्तेयाक अहमद, मोहन विवेकर, राणा दास, कैलाश दास महंत, कैलाश दास, संजय सिंह, शोएब अहमद, रतन सोनी ऋषिकेश गुप्ता, रमेश कश्यप, शेख अशरफ, नितिन सिंह , राजीव रतन पांडेय , मोहित पांडे, के डी महंत, मिलिंद काशी, मकसूद अहमद,विजय मेघानी , संदीप दास, विकाश सिंह, अलाउद्दीन सिद्दीकी, रमेश कुमार, मोहम्मद आजम, विकेश गुप्ता सहित अन्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button