ऐसा क्या हुआ कि एक माह के अंदर पद से हटाये गये सांसद प्रतिनिधि…
सांसद प्रतिनिधि को हटाने कोरबा सांसद ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
कमलेश शर्मा-कोरिया-कोरबा
सांसद प्रतिनिधि जैसे पद की गरिमा को धुमिल करने वाले युवा नेता हृदय शंकर यादव पिता शतीराम यादव को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सांसद प्रतिनिधि पद से पृथक कर दिया है। इस बाबत उन्होंने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।
ज्ञातव्य हो कि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने जनपद पंचायत कोरबा में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होने बाबत बीते एक जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व सचिव हृदय शंकर यादव को अपना सासंद प्रतिनिधि नियुक्त किया था। किंतु पद के अनुरूप ह्रदय शंकर की गतिविधियों को देखते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने उन्हें अपने प्रतिनिधि पद से पृथक करने कलेक्टर को पत्र जारी किया है।
बता दें कि उक्त युवक को बीते दिनों एक जुआं के मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद से पद की गरिमा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म रही। जिसके बाद कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कलेक्टर कोरबा को पत्र प्रेषित कर हृदय शंकर यादव को उनके प्रतिनिधि पद से पृथक करने का उल्लेख किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com