द्वितीय पुण्यतिथि पर याद आये कोरिया कुमार, कांग्रेसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…
समाधि-स्थल पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने रोपा वट का पौधा…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्त मंत्री और कोरिया जिले के शिल्पी डॉ रामचंद्र सिंह देव की द्वितीय पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आज के दिन ही 19 जुलाई 2018 को कोरिया कुमार ब्रह्मलीन हो गये थे। स्थानीय कोरिया पैलेस में द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने उन्हें याद कर छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ अंबिका सिंहदेव कोरिया पैलेस के समीप स्थित कुमार साहब की समाधि स्थल पर पहुंची जहां उन्होंने उनकी याद में वट (बरगद) का पौधा लगाया।इस अवसर पर अंबिका सिंहदेव ने कहा कि काका साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करना है यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com