एसईसीएल प्रबंधन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित…
सहक्षेत्र चरचा में सम्मान समारोह व मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र का चरचा सहक्षेत्र सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन के अलावा सामाजिक सहभागिता भी निभा रहा है। जिसके तहत के सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को चरचा आरओ के पंचवटी रेस्ट हॉउस के कांफ्रेंस हाल में सीबीएससी व सीजी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चरचा कॉलरी क्षेत्र के गौरव व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान व मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि के. मेरे सह क्षेत्र प्रबंधक चरचा, विशिष्ट अतिथि वी. श्रीनिवास खान प्रबंधक चरचा, विकास शंकर ओझा वेलफेयर ऑफिसर, बीआर मंडल कार्मिक अधिकारी , नीरज गुप्ता, विक्रांत सिंह, धर्मवीर यादव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं आगे की पढ़ाई व कैरियर को लेकर प्रोत्साहित किया गया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com