संसदीय-सचिव बनने के बाद अम्बिका सिंहदेव का प्रथम कोरिया प्रवास आज…
घड़ी-चौक में दोपहर 3 बजे होगा स्वागत समारोह, समर्थक तैयारी में जुटे…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव आज शुक्रवार को प्रथम कोरिया प्रवास पर पहुंच रही हैं। उनके आगमन को देखते हुए समर्थकों द्वारा जोर शोर से स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।
संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव आज सुबह सड़क मार्ग से रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11:00 कोरिया जिले की सीमा धनपुर-बोडेमुड़ा पहुंचेंगी। जहां उनके समर्थकों द्वारा उनकी अगवानी कर काफ़िले को ग्राम बचरा-पोंडी लाया जाएगा।बचरा पौड़ी में स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद वे दोपहर 1:00 बजे ग्राम चिरमी व 1:30 बजे ग्राम भखार तथा 2:30 बजे बैकुंठपुर पहुंचेंगी। जहां वे सर्वप्रथम कोरिया पैलेस के समीप स्थित काका साहब (कोरिया कुमार) के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगी। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे वे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित घड़ी चौक में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगी।
संसदीय सचिव बनने के बाद विधायक अंबिका सिंहदेव के प्रथम कोरिया आगमन को देखते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जिला प्रवक्ता आशीष डबरे, दीपक गुप्ता, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह काजू व अन्य समर्थकों द्वारा जोर शोर से स्वागत की तैयारियां की जा रही है। घड़ी चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग व अन्य स्थानों पर स्वागत हेतु पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों से दोपहर 3:00 बजे घड़ी चौक में पहुंचकर अंबिका सिंह देव का अभिनंदन करने का आग्रह किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com