केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल चिरमिरी के शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ में लहराया अपना परचम…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ रायपुर क्षेत्र में आने वाले 27 सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराते हुए चिरमिरी का नाम छत्तीसगढ़ में रोशन किया है। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के शिक्षक पीयूष मिश्रा पीजीटी रसायन ने 84.21 परिणाम सूचकांक अर्जित करके प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं पीजीटी गणित प्रवेश कुमार ने 79. 17 परिणाम सूचकांक अर्जित कर के द्वितीय व पीजीटी जीव विज्ञान भजनलाल एवं पीजीटी भौतिकी श्री विकास ने परीक्षा परिणाम सूचकांक में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार विज्ञान वर्ग के हिंदी में 84 परिणाम सूचकांक अर्जित किया। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य जेके खाखा ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों को उत्कृष्ट व अनुकरणीय बताया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com