संसदीय सचिव के रूप में जिम्मेदारी बढ़ी, कांग्रेस नेतृत्व का आभार:- अम्बिका सिंहदेव विभागों का आबंटन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग का मिला दायित्व…
संसदीय सचिव के रूप में जिम्मेदारी बढ़ी, कांग्रेस नेतृत्व का आभार:- अम्बिका सिंहदेव
विभागों का आबंटन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग का मिला दायित्व…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में नवनियुक्त 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनियुक्त सभी संसदीय सचिवों को विभागों का भी आबंटन कर दिया गया है। वे कैबिनेट मंत्रियों के साथ सम्बद्ध रहकर कामकाज में उनका सहयोग करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह में बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव ने भी संसदीय सचिव के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सरगुजा संभाग से विधायक अंबिका सिंहदेव सहित 4 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया है।
शपथ ग्रहण के बाद संधि सचिव ने कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक के रूप में अपने परिवार के लोगो के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं अभी तक निभा रही थी। अब संसदीय सचिव के रूप में एक अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, विधानसभा के अध्यक्ष माननीय डॉ चरण दास महंत जी, एवं आदरणीय टीएस बाबा साहब द्वारा दी जा रही है। इस हेतु मैं प्रदेश नेत्तृत्व एवं आप सभी की आभारी रहूँगी। कांग्रेस सरकार द्वारा जो लोककल्याणकारी योजनाए प्रदेश में चलाई जा रही है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने मैं माध्यम बन सकूँ, इस दिशा में इस नई जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का प्रयास करूँगी। साथ ही आदरणीय काका साहब (कोरिया कुमार) जी के अधूरे स्वप्न को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रधान्जली देने का प्रयास करती रहूंगी।
बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव के संसदीय सचिव के रूप में शपथ ग्रहण करते ही उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक कोरिया पैलेस में आतिशबाजी भी की गई। रायपुर उनके साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, युकां जिला अध्यक्ष संजीव सिंह काजू सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे। उनके समर्थकों का कहना है कि अंबिका सिंह देव के संसदीय सचिव बनने से बैकुंठपुर सहित संपूर्ण कोरिया जिले में तेजी से विकास होगा।
उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव का पद राज्यमंत्री के समकक्ष है। अंबिका सिंहदेव के संसदीय सचिव बनने से कोरिया जिले में अब दो लोग राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। जिससे विकास के पहिए को और गति मिलेगी। पूर्व में ही भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सविप्रा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया जा चुका है। जो कि राज्य मंत्री के समकक्ष का दर्जा है।
शपथ ग्रहण के साथ साथ संसदीय सचिवों के विभाग भी आबंटित कर दिए गए हैं। जिनमे द्वारकाधीश यादव को प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग में संलग्न, चंद्र देव राय को मोहम्मद अकबर के साथ परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग में संलग्न, शकुंतला साहू को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ संलग्न, विनोद चंद्राकर को टीएस सिंह देव के साथ किया गया संलग्न है। इसी तरह रेख चंद जैन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ होंगे संलग्न, विकास उपाध्याय को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संलग्न, चिंतामणि महाराज को ताम्रध्वज साहू के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग में संलग्न, यूडी मिंज को आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ संलग्न, अंबिका सिंह देव को गुरु रूद्र कुमार के साथ संलग्न, इंदर शाह मंडावी को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ संलग्न, कुंवर सिंह निषाद को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के साथ संलग्न, रश्मि आशीष सिंह को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के साथ संलग्न, गुरदयाल सिंह बंजारे को स्वास्थ्य मंत्री डीएसपी देव के साथ संलग्न, शिशुपाल सोरी को वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ संलग्न किया गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com