सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट एडवेंचर पार्क जल्द लेगा मूर्त रूप:-कलेक्टर…
जिले में मिलेंगी महानगरों की तर्ज पर वॉटर स्पोर्ट्स व मनोरंजन की सुविधाएं…
अमृतधारा, झुमका वोट क्लब और एडवेंचर पार्क के जरिये कोरिया बनेगा पर्यटन हब…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोरिया जिले को प्रदेश के पर्यटन नक़्शे में लाने हेतु कलेक्टर एस एन राठौर की अध्यक्षता में पर्यटन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें ज़िले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा बनाई गई। मनेन्द्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल एवं नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में एसपी चन्द्रमोहन सिंह सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए।
कलेक्टर ने बताया कि कोरिया जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। कोरिया जिले की प्राकृतिक सांस्कृतिक एवं जैव विविधता को मूल रूप में संरक्षित रखते हुए पर्यटन स्थलों का विकास किया जायेगा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष की बैठक में समितियों के माध्यम से पर्यटन विकास के कार्यों को पूरा करने की जानकारी दी गई। इस संबंध में झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी, अमृतधारा जलप्रपात पर्यटन समिति एवं चिरमिरी एडवेन्चर पार्क समिति के फर्म एवं सोसायटी से पंजीयन कराये जाने हेतु नियमावली का अनुमोदन तथा जिले को पर्यटन का दृष्टि से प्रमुख स्थल के रूप में तैयार करने के विषय पर चर्चा की गई।इस क्रम में जिले के नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी में एडवेंचर पार्क स्थापित किया जायेगा। जहां लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग क्लाइंबिंग ऐरोबिक्स व स्विमिंग को प्रोत्साहित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा कोरिया जिला आगमन पर चिरमिरी एडवेंचर पार्क बनाये जाने की घोषणा भी की गई थी। जिले के लोगों को महानगरों की तर्ज पर वाटर स्पोर्टस एवं मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में झुमका बांध एवं इसके आसपास के क्षेत्र में वांछित अधोसंरचनाओं का निर्माण कर एडवेंचर वाटर स्पोर्टस को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसी तरह विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत अमृतधारा जलप्रपात की नैसर्गिक सुंदरता का संरक्षण करते हुए पर्यटकों को ठहरने एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराते हुए सुरक्षित, किफायती एवं आनंदपूर्ण अनुभव सुनिश्चित करना प्रशासन का प्रयास रहेगा। साथ ही पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षण एवं स्व सहायता समूहों की सतत सहभागिता सुनिश्चित करना भी प्राथमिकताओं में शामिल है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से चिरमिरी में एडवेंचर पार्क के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल काफी प्रयासरत है। वही बोट क्लब झुमका को बढ़ावा देने के लिए बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव तथा अमृतधारा को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो प्रयासरत रहे हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com