बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप:- राजेंद्र तिवारी… कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों का करेगा सम्मान..
बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप:- राजेंद्र तिवारी…
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों का करेगा सम्मान…
कमलेश शर्मा-मनेंद्रगढ़
छत्तीसगढ़ में हाई स्कूल व हायरसेकंडरी परीक्षा के टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। इस सम्बंध में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे की मांग पर राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने छत्तीसगढ़ राज्य के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को टेबलेट लैपटॉप वितरण का ऐलान किया है। संदीप दुबे की मांग पर विवेक तंखा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को उन्नत देशों की तर्ज पर सुधारा जा सके तथा राज्य में अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। विधि प्रकोष्ठ के राज्य मुखिया कि उक्त मांग पर छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले से एक छात्रा सुष्मिता पाल जिन्होंने 10 वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। उनको लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ रमेश सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव विधि प्रकोष्ठ राजेंद्र तिवारी एवं जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अनिमेष सिंह ने छात्रा सुष्मिता पाल से संपर्क कर बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे के उक्त प्रयासों की जानकारी देते हुए उनकी ओर से भी बधाई संदेश दिया। छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेंद्र तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यसमिति का आभार व्यक्त किया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com