हाथों को रोजगार और कोरिया को हरियाली… पौधरोपण 2020 (बिहान)
हाथों को रोजगार और कोरिया को हरियाली…
पौधरोपण 2020 (बिहान)
कमलेश शर्मा-कोरिया
खूबसूरत सा दिखने वाला ये बाँस का घेराव कोरिया जिले में कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर किये जाने वाले पौधरोपण हेतु तैयार किया जा रहा ट्री गार्ड है।
कच्चे बांस से बनने वाला ये ट्री गार्ड बिहान यानी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 23 महिला स्व सहायता समूह द्वारा अलग अलग स्थानों पर निर्मित किया जा रहा है। सामान्य परिस्थिति में यह दो साल से अधिक समय तक रोपे गए पौधों को मजबूत सुरक्षा कवच देता रहेगा। मजबूत, वजनदार और 5 फ़ीट ऊंचा यह खूबसूरत ट्री गार्ड कोरोना काल मे ग्रामीण अंचल में रोजगार का एक अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। इन ट्री गार्ड्स के निर्माण से ग्रामीण हाथो को न केवल रोजगार मिल रहा है बल्कि बांस के विक्रय से स्थानीय जनो को अच्छा खासा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। इस वर्ष जिले में 148 km रोड साइड प्लांटेशन कार्य स्वीकृत है जिसमे इन ट्री गार्डों का उपयोग किया जाना है। पौधरोपण के साथ उसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। इस लिहाज से लाखों की संख्या में लगने वाले इन ट्री गार्ड्स से ये पौधे शुरुवाती वर्षों में मवेशियों और अन्य कारकों से सुरक्षित रह पाएंगे। नीम, पीपल, सागौन,सहित फलदार पौधों के रोपण और उसे सुरक्षित रखने का जिला पंचायत का यह लक्ष्य और ट्री गार्ड के रूप में बांस का अभिनव प्रयोग सराहनीय है।
(प्रस्तुत तस्वीर वनग्राम आनन्दपुर तहसील सोनहत की है।)
सौजन्य से- योगेश गुप्ता (राजस्व विभाग)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com