Uncategorized
मेन्ड्रा में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दो लोग दबे… सोनहत पुलिस की मदद से बची घायलों की जान…
मेन्ड्रा में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, दो लोग दबे…
सोनहत पुलिस की मदद से बची घायलों की जान…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर\ सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेन्ड्रा के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सोनहत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी, ए मिंज, सैनिक शंभु दयाल ने ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत भिजवाया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com