आर्थिक अपराध व बैंकों में लूटपाट को लेकर कोरिया पुलिस सतर्क… सिटी कोतवाली व थाना मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में बैंक प्रबंधन व व्यापारियों की बैठक…
आर्थिक अपराध व बैंकों में लूटपाट को लेकर कोरिया पुलिस सतर्क…
सिटी कोतवाली व थाना मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में बैंक प्रबंधन व व्यापारियों की बैठक…
कमलेश शर्मा- कोरिया\ आर्थिक अपराध, साइबर क्राइम, बैंकों व व्यापारियों से लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोरिया पुलिस द्वारा इन दिनों जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक प्रबंधन व व्यापारी संगठनों के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें इनसे बचाव के उपाय अन्य सावधानी बरतने के तरीके बताए जा रहे हैं। गत दिनों जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सिटी कोतवाली, मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी थाना के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी बैठकों का आयोजन किया गया।
कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला निर्देशानुसार बैकुंठपुर के व्यापारी संघ की बैठक पुलिस लाइन कॉन्फ्रेंस हाल में उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल और थाना प्रभारी कोतवाली विमलेश दुबे द्वारा ली गयी। जिसमें रायगढ़ में लूट की घटना के संबंध में और दुकानों में कैश कम से कम रखने, सराफा में सीसीटीवी, सुरक्षा के संम्बंध में दिशा निर्देश, किरायदारों की जानकारी देना व सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए । सभी दुकानों में सीसीटीवी की डिटेल देने बताया गया।
इसी तरह थाना मनेंद्रगढ़ में सभी बैंक अधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें निम्नांकित बिन्दुओं बैंक से उठाई गिरी – डिक्की से पैसा पार करने वाले गिरोह और उनके काम करने के तरीके – बैंको में बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी देने / सतर्क रहने कहा गया। बैंक में सीसीटीवी कैमरा, अलार्म , गार्ड सुचारू रखने हिदायत दी गई।
मीटिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक ग्रामीण बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया एवं एसबीआई के अधिकारी उपस्थित रहे।
चिरिमिरी में भी पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ल के निर्देशन और मार्गदर्शन में थाना प्रांगण चिरमिरी में समस्त व्यापारी बंधुओं की मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा लिया जाकर बैंक से नगदी रकम जमा करने और निकाशी कर लाने ,ले जाने के समय आवयश्क सावधानी बरतने और सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही चिरमिरी के समस्त बैंक प्रबंधको की बैठक लेकर लेन देन के समय आवयश्क सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर बैंको के बाहर और भीतर cctv कैमरा लगाए जाने, कैश वैन परिवहन की जानकारी पुलिस थाना को देने और अन्य सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने चर्चा कर समझाइश दी गयी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com