कोरिया में मिले 2 कोरोना पाजेटिव्ह मरीज… दोनों झारखंड व उड़ीसा के प्रवासी मजदूर…
कोरिया में मिले 2 कोरोना पाजेटिव्ह मरीज…
दोनों झारखंड व उड़ीसा के प्रवासी मजदूर…
कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर\ कोरिया जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्हें चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जिन्हें बैकुंठपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल लाने की तैयारी की जा रही है। जहां उनका इलाज किया जाएगा। कोरिया जिले में अब तक 70 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 11का ईलाज चल रहा है वही 59 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में जितने भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं लगभग सभी बाहर से आए हुए लोग हैं। जिले में स्थानीय स्तर पर अभी तक किसी भी मरीज के मिलने व उनकी मौत का मामला सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों मरीज मजदूरी का काम करते हैं जिन्हें स्थानीय ठेकेदार द्वारा झारखंड व उड़ीसा से बुलवाया गया था। प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो दोनों मजदूरों को चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जांच के बाद उक्त दोनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बैकुंठपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल लाया जा रहा है यहां उनका इलाज किया जाएगा। विदित हो कि स्थानीय विधायक अंबिका सिंह देव के प्रयासों से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोविड हॉस्पिटल में इलाज व कोरोना जांच की सुविधा प्रारंभ हो गई है। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को काफी राहत मिल रही है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com