Uncategorized

न्यूजपोर्टल “द डॉन” का प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने किया शुभारंभ… सम्पादक कमलेश शर्मा व टीम को दी बधाई…

न्यूजपोर्टल “द डॉन” का प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने किया शुभारंभ…

सम्पादक कमलेश शर्मा व टीम को दी बधाई…

कमलेश शर्मा- बैकुंठपुर\ कोरिया जिले का बहुप्रतीक्षित न्यूज़ पोर्टल “द डॉन” न्यूज़ 8 जुलाई बुधवार को विधिवत अस्तित्व में आ गया। स्थानीय पीडब्लूडी रेस्टहाउस में कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने न्यूज़ पोर्टल “द डॉन” के लिंक पर क्लिक करके इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर व “द डॉन” न्यूज के संपादक एवं प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

शुभारंभ के बाद मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने “डॉन” न्यूज़ के संपादक कमलेश शर्मा व टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह न्यूजपोर्टल ख़बरों के माध्यम से कोरिया जिले के साथ देश प्रदेश में एक नई पहचान बनाये। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। आप सब सामाजिक सराकोर व सकारात्मक खबरों के साथ जनता की आवाज बनिये साथ ही शासन प्रशासन की जनहितकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराइये जिससे की अंतिम छोर के व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके। “द डॉन” न्यूज़ के एडमिन व प्रबन्ध संपादक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि आज के समय में सोसल मीडिया सूचनाओं व ख़बरों के सम्प्रेषण का सशक्त व त्वरित माध्यम है। जन समस्याओं को उठाने के साथ लोगों को निष्पक्ष रूप से क्षेत्र व देश दुनिया की खबरों से अपडेट रखना हमारा उद्देश्य है।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मुख़्तार अहमद, नपा अध्यक्ष बैकुंठपुर अशोक जायसवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, आशीष डबरे, दीपक गुप्ता, रियाजुद्दीन इराकी, विक्की शिवहरे, मनोज दुबे, भूपेन्द्र यादव, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button