बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में तीन दिन में तीन हथिनियों की मौत
बलरामपुर।। छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक और जंगली हथिनी मृत पाई गई। इस क्षेत्र में पिछले तीन दिन में तीन हथिनियों की मौत हो चुकी है। राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में एक जंगली हथिनी का शव बरामद किया गया है। मंगलवार और बुधवार को भी वन विभाग ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से दो जंगली हथिनियों के शव बरामद किए थे। इनमें से एक हथिनी गर्भवती थी। अधिकारियों ने इस हथिनी की मौत जिगर और तिल्ली की समस्या से होने हुई है बताया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com